Annoyingly Yours

स्तब्ध हूँ,

उग्र नहीं पर व्यग्र अवश्य,

समय पर,

किचिंत नहीं,अभ्यस्त हूँ,

स्तब्ध हूँ।

अनुभवी नहीं कुछ अनुभव अवश्य,

सपनों का,

कदाचित यूँ हीं, व्यस्त हूँ,

स्तब्ध हूँ।

निर्मोही नहीं कुछ मोह अवश्य,

जीवन से, फिर भी

कुछ बोझ से,पस्त हूँ,

स्तब्ध हूँ।

Published by J M Negi

No experience only flare

Leave a Reply

%d bloggers like this: